उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव का बजा बिगुल! श्रीनगर गढ़वाल में जय हो के सुधांशु बने अध्यक्ष वही एन एस यू आई कि आँचल राणा बनी महासचिव ! टिहरी में एवीबीपी और पौड़ी में निर्दलीय ऋतिक असवाल ने मारी बाजी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज गया है। वही आज हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल,बीजी आर पौड़ी सहित, स्वामी रामतीर्थ परिसर टिहरी कैंपस में चुनाव सुबह से ही शुरू हो गए थे।जिसके बाद छात्रो में काफी जोश देखने को मिला। वही स्वामी रामतीर्थ परिसर टिहरी चंबा में abvp ने मारी बाजी, अध्यक्ष सहित सभी पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का पूरा पैनल विजय हुआ !जिसके बाद परिषद के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिली। ; वही पौड़ी में अधिकतर पदों पर निर्दलीय प्रत्याशीयो का जलवा रहा,जिसमे ऋतिक असवाल ने अध्यक्ष पद पर मारी बाजी? जबकि nsui और एवीबीपी को बड़ा झटका लगा।जिसमे यहां दोनो संगठनों का सूपड़ा साफ हुआ। वही गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर में जय हो के सुधांशु थपलियाल बने अध्यक्ष,जबकि महासचिव पर nsui की आँचल राणा ने मारी बाजी। गढ़वाल विश्वविद्यालय में एवीबीपी की लगातार दूसरे साल भी हुई अध्यक्ष पद पर हार। वही सभी परिसरों में भारी पुलिस बल के साथ शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हुआ।

0/Post a Comment/Comments