दुःखद: अब यहाँ बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, बस में 32 लोग थे सवार ,18 घायल 7 की मौके पर हुई मौत! पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें!👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
ब्रेकिंग न्यूज
कालाढूंगी रोड में घटगड के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बस रैस्क्यू ऑपरेशन जारी।
आपको बताते चले नैनीताल से लौट रही बस कालाढूंगी रोड में घटगड के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, रैस्क्यू के लिए SDRF दमकल विभाग रामनगर और नैनीताल पुलिस मौके पर पहुंचकर 32 में से 18 लोगों को अब तक रैस्क्यू कर दिया है, बस में 30 से 33 लोग सवार होने की आशंका बताई गई। सभी राहत टीमों को घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना किया गया, जानकारी मिली कि बस में 32 लोग सवार थे जो हरियाणा के हिसार से नैनीताल घूमने आये थे, खबर लिखे जाने तक बस में सवार लगभग 18 लोगों को घायल अवस्था में रैस्क्यू कर उपचार के लिए भेजा गया, मौके पर रैस्क्यू ऑपरेशन कार्य जारी है।कुल 18 घायल व्यक्ति सुशीला तिवारी अस्पताल अभी तक पहुंच चुके हैं।जबकि 7 लोगो की मौके पर मौत हो गयी है।
एक टिप्पणी भेजें