नगरपालिका रुद्रप्रयाग के महादेव महौला में बाला सुंदरी संस्था द्वारा आयोजित 9 दिवसीय श्रीमद देवी भागवत नवाह ज्ञान यज्ञ का कल हुआ समापन! समापन अवसर पर विधायक भरत चौधरी कथा सुनकर हुए भावविभोर! पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट-संदीप बर्तवाल
रुद्रप्रयाग
- नगरपालिका रुद्रप्रयाग के महादेव महोला में बाला सुंदरी समाज कल्याण संस्था के द्वारा
आयोजित 9 दिवसीय श्रीमद देवी भागवत नवाह ज्ञान कथा का कल विधि विधान के साथ समापन हो गया।
वही आचार्य सुभाष चन्द्र जोशी के मुखारबिंद से कथा का श्रवण किया जा रहा है क
जिसे सुनने बड़ी मात्रा में भक्त पहुँच रहे हैं।
इस दौरान विधायक रुद्रप्रयाग
भरत चौधरी भी कथा श्रवण कर भावविभोर हो उठे!
वही कथावाचक आचार्य सुभाष चन्द्र जोशी ने कहा जैसे पेड़ फलदार होकर भी झुका रहता है। वेसे ही व्यक्ति को बड़े पद पाने पर भी हमेशा झुक कर चलाना उसे सामर्थ्यवान बनाती हैं।
वही जिलापंचायत सदस्य शीला रांवत ने व पार्षद लक्ष्मण कपरवान ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा विश्व सुख शांति के लिए ही इस धार्मिक कथा का आयोजन किया गया।
वही बाला सुंदरी समाज कल्याण समिति के द्वारा सनातन धर्म का प्रचार प्रसार समाज को एक बेहतर दिशा में ले जा रहा है जो कि एक सराहनीय प्रयास है।
वही इससे पहले रामेस्वरी भट्ट व आरती गुसाईं टीम ने भक्तो के साथ रात्रि जागरण किये।
वही इस दौरान बाला सुंदरी समिति अध्यक्ष सुनील भंडारी,विधायक भरत चौधरी, शीला रावत जिलापंचायत सदस्य,लक्ष्मण कपरवान पार्षद ,दीना नेगी,दीपिका कपरवान, शकंर नेगी,मनोज ,,संगीता कपरवान, संदीप बर्त्वाल, शुभम,माहेश्वरी नौटियाल, जनार्दन सती, हर सिंह कपरवान, हरीश गिरी,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें