अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सेवा इंटरनेशनल की महिलाओं द्धारा ब्लाक सभागार में फ्यूंली कौथिग का किया गया आयोजन! अपने क्षेत्र में अद्भुत कार्य कर रहे दो महिलाओ को शॉल भेंट व स्मृति चिह्न देकर किया गया सम्मानित! पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट- संदीप बर्त्वाल
पोखरी /चमोली
(पोखरी)/अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सेवा इंटरनेशनल के द्वारा ब्लॉक सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन कर फ्यूंली कौथिग का आयोजन किया गया जिसमें सेवा इंटरनेशनल से जुड़ी 94 महिला समूहों की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी पूनम रावत और विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य मसोली राधा रानी रावत के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेविका पूनम रावत ने कहा कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में महिलाओं की अहम भूमिका होती है ,इसलिये महिलाओं को और सशक्त किये जाने की जरुरत है सरकारों को , उन्हें आर्थिक ,सामाजिक और राजनीतिक दृष्टि से मजबूत करने के लिये नीतियां बनानी चाहिये वहीं विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य राधा रानी रावत ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से महिलाओं का मनोबल बढ़ता है ,तथा जब महिलाये आगे बढ़ेगी तो समाज की तरक्की होगी , कार्यक्रम में सेवा इंटरनेशनल के सौजन्य से सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये ग्राम पंचायत नौली की समुद्रा देवी और भिकोना की सुमन किमोठी को सम्मानित किया गया इन दोनों महिलाओं को मुख्य अतिथि पूनम रावत और विशिष्ट अतिथि राधारानी रावत ने शाँल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
कार्यक्रम में सेवा इंटरनेशनल से जुड़ी महिला समूहों की महिलाओं द्धारा सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमें गणेश वंदना , कृष्ण और यशोदा लीला का मंचन और वर्णन है साथ ही , नन्दा राजजात के सुन्दर गाने गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये,इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी पूनम रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य राधा रानी रावत, एडवोकेट श्रवण सती, लता बर्त्वाल, मनीषा रावत , राजेश्वरी देवी,विनोदनी देवी, तस्मिरा देवी सहित तमाम महिला समूहों से जुड़ी महिला ये शामिल थी । कार्यक्रम का संचालन दमन्ती थपलियाल ओर एडवोकेट श्रवण सती द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
एक टिप्पणी भेजें