हापला घाटी के कलसिर (डाँडो) में ग्रामीणो ने लगाया वन विभाग पर गम्भीर आरोप !कहा हजारों बंदरो को धोतीधार में छोड़े जाने से फसल हुई नष्ट,विभाग दे उचित मुआवाज़ा।

रिपोर्ट-संदीप बर्तवाल पोखरी-चमोली
जनपद चमोली के विकासखण्ड पोखरी के दूरस्थ गांव कलसिर (डाँडो )तोक में ग्रामीण आजकल जंगली जानवरों के आतंक से बेहद परेशान नजर आ रहे हैं, दरसल इनकी फसल को जानवरों के द्वारा तहस नहस कर दिया हैं।जिससे ग्रामीणो के भारी नुकसान हो गया हैं। ग्रामीण प्रदीप रमोला,बलवंत रमोला,रणजीत ,दिनेश,प्रमोद ने बताया कि जंगली जानवरों बारसिंगा, हिरन,लँगूर, व बन्दर ने गेंहू,जौ,लहसुन,आलू,मटर की खेती को बदहाल कर दिया हैं। और वन विभाग के द्वारा प्रत्येक महीने 100 बंदरो को धोतीधार में छोड़ा जा रहा हैं ,जिसका ग्रामीणो ने कई बार शिकायत कर दी हैं लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नही हो रही हैं। ऐसे में अब ग्रामीणो ने जिलाधिकारी से उचित मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है।

0/Post a Comment/Comments