थराली शराब की दुकान पर प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर ग्राहकों को बेचने पर लगा आरोप! युवाओ ने उठायी कार्यवाही की मांग।

रिपोर्ट -नवीन चंदोला थराली /चमोली
सांकेतिक फ़ोटो~ थराली में शराब की दुकान में शराब प्रिंट रेट से अधिक दामों पर बिक रही है ,और त्योहारों के सीजन में मुख्य बाजार थराली के होटलों में शराबी शराब पी रहे हैं, जिस कारण बाजार का माहौल खराब हो रहा है और साथ ही साथ बाजार में खरीददारी करने आए लोग परेशान हो रहे हैं आए दिन लोग शराब पीकर बाजार में लड़ाई झगड़े करते नजर आते हैं और शराब के दाम जो प्रिंट रेट है उससे कई अधिक दामों पर बेची जाती हैं, और वही शराब व्यवसायियों की मनमानी के चलते शराब के दाम तय किए जा रहे हैं ,वही जब हमने सेल्समैन से इस विषय मे बात कि तो उनका कहना है हम प्रिंट रेट पर शराब बेच रहे हैं वही दूसरी ओर जब आबकारी विभाग के अधिकारीयो से भी हमने बातचीत की, उनका कहना हैं शराब प्रिंट रेट पर बेची जा रही हैं, वही स्थानीय लोगो ने शराब व्यवसायी पर आपस में मिलीभगत का आरोप लगाया हैं उनका कहना है कि इनके द्वारा जनता को लूटने का काम किया जा रहा हैं, साथ ही साथ सरकार को ज्यादा अधिभार देने का बहाना बनाकर शराब मनमानी तरीके से अधिक दामों पर बेच रहे हैं वही यही हाल देवाल और नारायण बगड़ शराब ठेके का भी है वहां की स्थिति भी कुछ इसी प्रकार हैं शासन प्रशासन सोए हुए हैं , वही युवा कांग्रेस थराली के नेताओ का कहना है कि जल्द ही थराली विधानसभा में शराब के ठेके बंद करने के लिए आंदोलन किया जाएगा, नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस थराली अमित रावत का कहना हैं कि गरीब लोग दिनभर अपनी दिहाड़ी मजदूरी करके जो पैसा कमाते हैं शाम को उस पैसे की शराब पी लेते हैं और वो भी ओवर रेट पर मिल रही हैं जिससे आम लोगो के अधिकारों का हनन हो रहा हैयदि ओवर रेट को लेकर कार्यवाही नही होती तो बड़ा आंदोलन सुरु होगा, वहीं ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस थराली अभिषेक रावत का कहना है की कि जल्द से जल्द यदि शराब की दुकानें बंद नहीं की गई तो पूरा विकासखंड थराली शराब का ठेका बंद करने के लिए उग्र आंदोलन, धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन करने पर विवश होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन और सरकार की होगी। साथ ही नगर पंचायत थराली के गांवों की महिलाओं ने भी कहा है कि यदि थराली में शराब की दुकानें बंद नहीं की गई या बाजार से अलग शिफ्ट नहीं की गई तो हमें विवश होकर आंदोलन करना पड़ेगा और हम सदैव ही जनहित के मुद्दों पर लड़ते रहेंगे,उसके लिए भी किसी भी हद तक जाना पड़े तो जा सकते हैं। इस दौरान हरीश चन्दोला, लवलेश पंत, समीर सिद्धिकी, प्रमोद बिष्ट, दानसिंह, जयवीर झिकंवाण, गिरिश गुसाईं, आदि युवा कांग्रेसीयों ने आंदोलन की चेतावनी दी हैं

0/Post a Comment/Comments