चमोली के कलसिर गांव मे आयोजित रामलीला के द्वितीय दिवस पर माता सीता का हुआ जन्म,वही राम - लक्ष्मण ने किया ताड़का का वध,
रिपोर्ट-संदीप बर्त्वाल
पोखरी/ चमोली
विकासखण्ड पोखरी के कलसिर गांव में आजकल रामलीला का मंचन हो रहा है जिसमे भगवान श्रीराम की जयकारे के साथ कल रात्रि में द्वितीय दिवस की सुरुवात बच्चो ने रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तृति के साथ किये, वही रामलीला में प्रभु श्रीराम के पात्र की भूमिका में -अमन व लक्ष्मण के पात्र की भूमिका में कृष ने बखूबी किरदार निभाया,वही कल रात्रि की रामलीला में महाराज जनक ने खेतो में हल लगाया जिसके बाद माता सीता का जन्म हुआ। पूरे गांव में माता सीता के जन्म पर खुशियां मनायी गयी, वही
उसके बाद ताड़का ने ऋषि मुनियों को परेशान किया और फिर भगवान श्रीराम व लक्ष्मण ने ताड़का का वध किया, जिसके बाद कल की लीला समाप्त हो गयी।वही रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गोपाल पंवार ने कहा कि सभी ग्रामीणो व पात्रों की अहम भूमिका से आज हमें भगवान श्रीराम के दर्शन हो रहे हैं और आज के समय मे ऐसे कार्यक्रमों से गांव में एकता व सामाजिक रिश्ते बेहद सौहार्दपूर्ण हो रहे हैं,
वही इस दौरान
प्रवीण राणा,दीपक राणा,हारमोनियम मास्टर खुशाल बर्त्वाल, सूरज राणा व ग्राम प्रधान कलसिर मीना देवी ,महिला मंगलदल अध्यछ,युवकमंगल दल अध्यक्ष कलसलिर व तमाम श्रीराम भक्त मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें