गोपेस्वर नगरपालिका के जलनिगम व उद्योग कॉलोनी में बीते दिनों चोरी का खुलासा न होने से नाराज हुए स्थानीय लोग, नौ महीने पहले भी हुई थी चोरी,जिसका आज तक नही हो पाया खुलासा, जिसकों लेकर पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल,

रिपोर्ट -संदीप बर्त्वाल गोपेस्वर/ चमोली
नगरपालिका गोपेस्वर में 6 नवम्बर को जलनिगम ओर उद्योग कॉलोनी में चोरों ने स्थानीय लोगो के घरों का ताला तोड़कर हजारों रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए, जिसमे सोने की चैन के अलावा कई महंगी नगदी ले गए। वही चोरो ने मीरा रावत, नवीन रावत और s फर्स्वाण के घरों का ताला तोड़ा वही कॉलोनी के लोग जब तक बाहर आते चोर वहां से भाग चुके थे। पूरी घटना के बाद स्थानीय लोगो ने चोरी की सूचना पुलिस विभाग को दी गई ,जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने आते ही घरो में तलासी सुरु की थी आपको बता दे चोरो ने लोगो के घरों में अलमारी तोड़कर सामान उठाया था वही 9 महीने पहले भी चोरों ने जलनिगम कॉलोनी में चोरी की थी और एक घर से सोने के जेवरात ओर हजारो रुपयों को लेकर भाग गए थे जिसका आज तक भी पता नही लग पाया है तब से जलनिगम में रहने वालों लोगो के बीच में डर का माहौल बना हुआ है वही नवीन रावत का कहना है कि आख़िर कब तक पुलिस चोरों की पहचान कर पायेगी,जिससे लोगो के बीच का भय का माहौल खत्म हो सके, अब देखने वाली बात ये होगी आखिर पुलिस कब तक चोरों की खोजबीन करती हैं।।

0/Post a Comment/Comments