युवाओं में छलका देशप्रेम,कांसुवा गांव के ग्रामीणो ने दीवाली पर दी शहीदों को भावविहीनी श्रद्धांजलि,
रिपोर्ट /संदीप बर्त्वाल
कर्णप्रयाग /चमोली
दीपावली के अवसर पर शहीदों को किया याद।
दिवाली के अवसर पर काँसुवा में युवाओं ने " एक दिया शहीदों के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें देश के जवानों के सर्वोच्च बलिदान को याद किया गया और उनकी याद में दीप जलाए,
इस दौरान गांव में युवाओं के द्वारा एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया एवं वर्तमान में देश की सेना में तैनात जवानों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर नरेंद्र रावत, भूपेंद्र कुँवर, जगमोहन कुँवर, हयात रावत, सुनील कंसवाल, मंजीत रावत, संजय कंसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें