रिपोर्ट -संदीप बर्त्वाल

<
पोखरीः दीवाली शुभारंभ के अवसर पर राष्ट्रीय सेवक संघ (आरएसएस) खंड पोखरी के स्वयं सेवकांे तथा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पोखरी के भैया बहिनों द्वारा श्री रामचन्द्र जी के 14 वर्ष वनवास के बाद अयोध्या लौटने के उपलक्ष मंे भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसका नगर क्षेत्र की जनता ने भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा के दौरान लोगों ने श्रीराम,लक्ष्मण व सीता के उपर पुष्पवर्षा की।
इस दौरान सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य मनीष रावत,समस्त आचार्य परिवार,व अभिभावक,व्यवस्थापक रमेश चौधरी,कोषाध्यक्ष कमल सिंह चौधरी,क्षेत्र पंचायत सदस्य उडामाण्डा सुभाष रावत,उपाध्यक्ष खुशहाल सिंह राणा,सुबोध कोठियाल,सेवा इंटरनेशनल की अध्यक्षा लता बर्त्वाल व उनकी टीम ने शोभा यात्रा में महत्वपूंर्ण भूमिका निभाई। आपको बता दे कि विगत कई सालों से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पोखरी बच्चों को ज्ञानवर्धक शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी दे रहा है।
एक टिप्पणी भेजें