- पोखरी तहसील के कर्मचारियों ने नायब तहसीलदार हिम्मत सिंह रौतेला की सेवानिवृत्त पर दी नम आंखों से विदाई ,

रिपोर्ट/संदीप बर्त्वाल पोखरी/चमोली <
पोखरी तहसील में कल नायब तहसील दार हिम्मत सिंह रौतेला को तहसील प्रशासन ने सेवानिवृत्त पर स्मृति चिह्न व शॉल भेंट कर सम्मानित किया, वही आपको बताते चले कि इन्होंने 42 वर्ष की सेवा विभाग में दी हैं। वही सभा को संबोधित करते हुए तहसीलदार सुरेंद्र देव ने कहा ऐसे कर्मचारियों से ही हमारा मनोबल बढ़ा है,जिन्होंने पूरी कर्तव्यनिष्ठता व ईमानदारी से हो अपना काम पूरा किया व इनके अनुभवों के लाभ से पूरे विभाग के कर्मचारियों को लाभांवित होने का मौका मिला , वही हिम्मत सिंह रौतेला ने कहा कि सभी कर्मचारियों को कड़ाई के साथ अपने कार्य को करना चाहिए ताकि कानून को कोई अपने हाथ में लेने का साहस न करे। और समाज के हर व्यक्ति को इस पर विस्वास हो सके। इस दौरान तहसीलदार सुरेंद्र देव , Rk मोहन रावत,राजेन्द्र सेलवान, जयवीर नेगी,विजय कुमार,और समस्त कर्मचारिगण मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments