पशुपालन विभाग ने सलना गांव में जाकर अज्ञात बीमारी से ग्रसित पशुओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण, ग्राम प्रधान की सूझबूझ से बची कई बेजुबान प्राणियों की जाने!

पोखरी -रिपोर्ट संदीप बर्त्वाल
आजकल ग्रामीण छेत्रो में अज्ञात बीमारी ने पशुओं को संक्रमण से पीड़ित कर दिया है ,ऐसे में सलना के ग्रामीण बेहद परेशान नजर आ रहे थे, ग्राम प्रधान चंद्रकला देवी की सूझबूझ से पशुपालन विभाग की टीम को बुलाकर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण दूसरी बार किया गया,जिसमे पशुपालन विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी पशुपालकों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। साथ मे उन्होंने बीमारी से बचने के लिए ग्रामीणो को दवाइयों का वितरण किय
ा। मौके पर मौजूद डॉ कठैत,डॉ एस रावत,जयप्रकाश ,सतेंद्र द्वारा पशुओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ग्रामीणो में मौजूद सभी वार्ड सदस्य शांति देवी उपप्रधान, गरिमा देवी,सुमन देवी,कुलदीप सिंह,परमेन्द्र सिंह ,मनोज जसपाल, देवेंद्र, आदि रहे।

0/Post a Comment/Comments