आखिर कब सुध लेगी सरकार?18 सूत्रीय मांगों को लेकर डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन पोखरी का कार्य बहिष्कार जारी,

पोखरी-रिपोर्ट-संदीप बर्त्वाल
जनपद चमोली में डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशनो का कार्य बहिष्कार लगातार जारी है, वही पोखरी में भी इसका असर देखने को मिल रहा है, आपको बताते चले कि लम्बे समय से डिप्लोमा फार्मेसिस्ट अपनी मांगों को लेकर पूरे उत्तराखंड में कार्य बहिष्कार पर हैं लेकिन आज तक सरकार की ओर से कोई रुख नही अपनाया गया, वही नई नियुक्ति ,पदों का पुनर्गठन, पुरानी पेंशन बहाली, गोल्डन कार्य की खामियां दूर करने, और पदोन्नति सहित 18 मांगो को लेकर 6 अक्टूबर से इनका कार्य बहिष्कार जारी है। इस दौरान लखपत नेगी, पार्वती भंडारी,लक्छ्मण कण्डारी, कुलदीप गुसाईं,राजेन्द्र कुमार सहित तमाम लोग हड़ताल पर मौजूद रहे,

0/Post a Comment/Comments