पोखरी के सलना गांव में कोविड 19 की दूसरी डोज लगाने के लिए दिखा युवाओ में उत्साह,स्वास्थ्य विभाग ने दी शाबासी।
रिपोर्ट/संदीप बर्त्वाल
पोखरी /चमोली
उत्तराखंड राज्य ने कोविंड 19 के टीकाकरण में सत प्रतिसत उपलब्धि हासिल कर देश का पहला राज्य बना है यह चिकित्सकों के सेवा भाव व जनता की आपसी सौहार्दपूर्ण से यह उपलब्धि हासिल कर पाई हैं इसी का नतीजा हैं आजकल पोखरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम अधीचक आसिफ अल्वी के नेतृत्व में विभिन्न गांवो में जाकर ग्रामीण युवाओ को covid-19 का टीकाकरण लगा रहे हैं। वही सलना गांव में भी 18 वर्ष के युवाओ को दूसरी डोज का टीकाकरण सम्प्पन हुआ।जिसमें ग्रामीणो में उत्साह देखने को मिला। वही ग्राम प्रधान चन्द्रकला देवी ने स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया,वही स्वास्थ्य विभाग पोखरी से मौजूद पार्वती भंडारी,Anm विजया देवी,आशा कार्यकर्ती शशि देवी,दीपा देवी,ग्रामीणो में अनिल सैलानी,सुमन देवी,राधा देवी,सुरेश,आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें