कांग्रेस पार्टी ने जताया सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र बर्त्वाल पर भरोसा,मिली बद्रीनाथ विधानसभा सोसल मीडिया की जिम्मेदारी।
रिपोर्ट -संदीप बर्त्वाल
चमोली /गोपेस्वर
चमोली में आजकल लगातार सियासी घमासान जारी हैं।
इसी बीच कांग्रेस पार्टी भी लगातार कार्यकर्ताओ को सवारने का कार्य कर रही हैं।लम्बे समय से कांग्रेस भी अन्य दलों के मुकाबले सोसल मीडिया के तोड़ का जवाब देने के लिए ढूढं रही थी वो कल रविन्द्र बर्त्वाल को कांग्रेस ने सोसल मीडिया प्रभारी बद्रीनाथ विधानसभा के संयोजक की बड़ी जिम्मेदारी दी हैं
जिससे कल उन्हें खुशी जाहिर करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदिया ल,पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी व ज्येष्ठ श्रेस्ट कार्यकर्ता ओ का आभार व्यक्त किया है ।
एक टिप्पणी भेजें