पोखरी में ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियो का धरना 16 वे दिन भी जारी।
रिपोर्ट /संदीप बर्त्वाल
पोखरी/चमोली
विकास खंड पोखरी की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो का धरना अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर सोमवार को बारिश व ठंड के बीच 16 वे दिन भी धरना जारी रहा । संगठन की अध्यक्ष सरोजनी देवी ने कहा कि उनके संगठन ने पूर्व से मुख्यमंत्री से मानदेय 18000 रुपये दिए जाने की मांग की गयी कि उन्होने कहा का आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री,सेविका,मिनी कार्यकत्री व सहायका विगत लंबे अर्शे से मानदेय बढाने की मांग करते आ रहे है। क्योकि हम सभी कार्यकत्री बहुत कम मानदेय पर काम कर रहे है, और सरकार के द्वारा ऑगनबाडी कार्यकत्रियो से विभाग के अलावा काम भी करवाया जाता है। उन्होने कहा कि कोविड 19 मे भी जान की परवाह किए काम किया है। सरकार की ओर से कोरोना योद्धा भी घोषित नही किया है।फिर भी उनकी मानदेय बढाने की मांग पूरी नही की जा रही है। जिससे आक्रोषित कार्यकत्रियो ने पहले अपने आंगनबाड़ी कार्यालयो पर और अब तहसील प्रांगण मे धरना देते आ रहे है। उन्होने कहा कि जबतक उनकी मांग पूरी नही हो जाती तबतक धरने पर वैसे रहेगे। धरने पर कुन्ती देवी,उर्मिला देवी,सरस्वती देवी,सरला देवी,सीमा देवी,अरुणा देवी,जयन्ती देवी,उर्मिला देवी व रेखा रावत ,सरोजनी देवी,शकुन्तला देवी अरुणा देवी सहित तमाम कार्यकत्री बैठी।
एक टिप्पणी भेजें