नखोलियाना के ग्रामीणो का धरना, समर्थन मे आए पर्वतीय शिल्पकार कल्याण सभा चमोली के पदाधिकारी।
(पोखरी )रिपोर्ट/राजेंद्र असवाल /
ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने , उन्हें भूमि उपलब्ध कराने सहित तमाम मांगों को लेकर नखोलियाना के ग्रामीणों का तहसील परिसर में क्रमिक धरना आज 6 वे दिन भी जारी रहा , ग्रामीणों के आन्दोलन को समर्थन देने के लिए पर्वतीय शिल्पकार कल्याण सभा चमोली के पदाधिकारी पोखरी पहुचे और आन्दोलन को समर्थन देते हुए बडा आन्दोलन करने की घोषणा की गयी।है पर्वतीय शिल्पकार सभा चमोली के संरक्षक बचन लाल ने कहा कि अनुसूचित जाति के ग्राम नखोलियाना -पोखरी के 95 प्रतिशत परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं भूमिहीन है तथा ध्याड़ी मज़दूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं,और उनके पास आवास बनाने के भूमि की मांग की जा रही है,, कहा कि कर्जा निकाल कर अपनी सीमा मे मकान बनाये थे,
और तहसील प्रशासन पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत ने अतिक्रमण के बहाने 27 मई 2021 को उन्हें तोड कर उन पर फर्जी और झूठे मुकदमे दर्ज किये है ,जो कि न्याय संगत नही है।अध्य्क्ष गिरीश आर्य ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगो का उत्पीडन किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नही किया जायेगा।शकुन्तला राज ने कहा कि ग्राम नखोलियाना के ग्रामीण अपने अधिकारो के लिए आज छः दिन से क्रमिक धरने पर है। और शासन व प्रशासन ने अभी उनकी समस्याए समझने की कोशिश तक नही की है।मुरारी लाल ने कहा आन्दोलन को तेज किया जायेगा ताकि प्रशासन के कानो तक आवाज जा सके। धरने पर अरुणा देवी विमला देवी विजेन्द्र सिंह शारदू लाल सरोजनी देवी मीना देवी इन्द्रप्रकाश रडवाल दिगपाल सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें