एकल विद्यालय परिवार ने रुद्रप्रयाग स्टेशन से कोटस्वर महादेव तक निकाली भव्य कलश यात्रा! विस्व की सुख समृद्धि के लिए की प्राथना!

(रुद्रप्रयाग)/ गढ़वाल के अंचल रूद्रप्रयाग में एकल अभियान के तहत चल रही संस्कारवान शिक्षा रूद्रप्रयाग के ग्रामीणों में दी जा रही हैं साथ ही एकल अभियान के तहत एक भव्य कार्यक्रम किया गया ! जिसमें रूद्रप्रयाग जिले स्टेशन से कोटेश्वर महादेव मन्दिर के लिए कलश यात्रा निकाली गई साथ गंगा पूजन का कार्यक्रम भी किया गया जिसमें *रूद्रप्रयाग अंचल के अंचल अध्यक्ष श्रीमान शिवानन्द गिरी महाराज जी अंचल कोषाध्यक्ष श्रीमान प्रदीप राणा जी कार्यकर्ता से उपस्थित रूद्रप्रयाग अंचल के अंचल विकास प्रमुख एंव भाग कार्यालय प्रमुख बहन आरती रावत जी अंचल अभियान प्रमुख बहन जसमति जी अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण प्रमुख सतेश्वरी जी अंचल गतिविधि प्रमुख अनुजा पंवार जी संच प्रमुख प्रवीण कुमार जी अल्का जी और रूद्रप्रयाग संच के आचार्य* इस मौके पर उपस्थित रहे।।

0/Post a Comment/Comments