छात्रों का इंतजार हुआ खत्म ।पोखरी महाविद्यालय में प्रवेश प्रकिया हुई सुरु!जानिए किस तारीख से सुरु होगी बीए ,बी एस सी में प्रवेश।👇👇👇👇👇

(पोखरी)/ महाविद्यालय पोखरी में प्रवेश की प्रक्रिया अब सुरु हो गयी हैं ! लम्बे समय से इंतजार कर रहे 12 वी पास कर चुके छात्रों का अब इंतजार खत्म हो गया हैं! प्राचार्य संदीप शर्मा ने बताया की छात्रों के लिए प्रवेश की प्रक्रिया सुरु कर दी हैं जिसके लिए एक कमेठी का गठन भी कर दिया हैं जो कि छात्रों को होने वाली समस्याओं का निपटारा करेगी! औऱ 16 अगस्त से 31 अगस्त के बीच मे प्रवेश लेना जरूरी होगा। प्रवेश लेने के लिए किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है नीचे पढ़े👇👇👇 *B.A, B.Sc, प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज* *10th मार्कशीट* *12th मार्कशीट* *फ़ोटो* *हस्ताक्षर* *मोबाइल नम्बर* *आधार नंबर* माइग्रेशन टीसी चरित्र प्रमाण पत्र *आवेदित 3 विषय* *यदि आरक्षित जाती से हो तो जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC)* *अतिरिक्त दस्तावेज यदि किसी छात्र के* *पास NSS, NCC, SPORTS, SCOUTS EWS या शारीरिक रूप से विकलांग प्रमाण पत्र* !

0/Post a Comment/Comments