दुखद खबर नहीं रहे गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत! देहरादून में कैंसर के इलाज के दौरान हुआ निधन !,सी एम तीरथ रावत ने जताया गहरा दुख!
रिपोर्ट /नवीन चंदोला "/
गंगोत्री से भाजपा विधायक गोपाल रावत का आज सांय 4 बजे देहरादून के एक अस्पताल में निधन हो गया। निधन का समाचार सुनकर भाजपा कार्यकर्ताओं व क्षेत्र में शोक की लहर है।
गंगोत्री से भाजपा विधायक गोपाल रावत का गुरुवार को देहरादून के एक अस्पताल में कैंसर के इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके पीछे परिवार में पत्नी, पुत्र व दो बेटियां है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा कि लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे गंगोत्री के विधायक श्री गोपाल रावत जी के निधन का दुःखद समाचार सुनकर आहत हूं। उनसे जुड़ी कई यादें मेरे स्मृति पटल पर ताजा हो गईं हैं। मन व्यथित है। बीते 17 अप्रैल को मैं उनकी कुशलक्षेम पूछने देहरादून के एक निजी अस्पताल में गया था।
गंगोत्री विधायक गोपाल रावत के निधन पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने गहरा दुःख व्यक्त किया। इस दुःखद क्षण में उन्होंने अपने सभी राजनीतिक, वैवाहिक एवं सामाजिक कार्यक्रम निरस्त कर कहा कि राजनीतिक तौर पर भले ही हम अलग दलों में रहे हो, मगर बचपन के मित्र को खोना हृदयविदारक घटना है। उनके साथ उनकी कई यादें जुड़ी हुई है। अत्यंत भावुक होकर उन्होंने नम आंखों से उन्हें याद किया। इस दुःखद घटना पर उन्होंने परमपिता परमेश्वर से दिवंगत पूण्य आत्मा को जन्नत नसीब करने की प्रार्थना के साथ शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की है।
एक टिप्पणी भेजें