>यू तो जनप्रतिनिधि अपने कार्यों में कम ही सुर्खियों में रहता हैं लेकिन समाज मे आज भी ऐसे महिला जनप्रतिनिधि मौजूद है जिन्होंने अपने गांव के विकासः के पहिये को सदैव आगे ले जाने की कोशिस की हैं ! आज कहानी जनपद चमोली के दूरस्थ छेत्र मसोली गांव की हैं जहाँ की बीड़ीसी मेंबर राधा रावत आजकल अपने कार्यों को लेकर खूब सुर्खियों में हैं !हाल ही में विधायक निधि से बने नवनिर्मित धारा (पानी का स्रोत) का उन्होंने निर्माण करवाया !जिसका निर्माण बेहद अच्छे तरीके से किया गया हैं !ग्रामीण ऐसे कार्यो से बेहद खुश नजर आ रहे हैं ! वही छेत्र पंचायत सदस्य राधा रावत ने कहा कि विकास की नींव रखना हमारा प्रथम लक्ष्य हैं मेरी सदैव कोशिस रहती हैं कैसे हम अपने छेत्र को आगे बढ़ा सकते हैं व अक्सर देखते हैं कि सरकारी कार्यो को जिस प्रकार से विभाग व जनप्रतिनिधियो द्वारा धन का दुरुपयोग किया जा रहा हैं जिसमे बंदरबांट देखने को मिलती हैं तो इससे कभी छेत्र का विकास संभव नही हैं ! वही दूसरी ओर इस कार्य की सराहना खुद बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने भी की हैं उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की हैं कि पूरे छेत्र में ऐसे काम हो ताकि समाज मे एक अच्छा सन्देश जाए। वही सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम बास्कन्डी ने कहा कि यदि सरकारी कार्यो में पैसे की कमीशनखोरी न हो तो जनप्रतिनिधि सदैव ही अच्छे कार्यो को कर पायेंगे।।
चमोली /पोखरी आख़िर कैसे बनाई एक महिला जनप्रतिनिधि ने अपनी अलग पहचान ! सोशल मीडिया पर जमकर हो रही हैं वाहवाही!
चमोली /पोखरी -
एक टिप्पणी भेजें