चमोली में फूटा कोरोना बम,आज फिर मिले 26 पॉजिटिव केस !
रिपोर्ट /सोनिया मिश्रा!
जनपद चमोली जिले में आज फिर कोरोना के 26 नए मामले सामनेआए।
जिसके चलते जिला प्रशासन ने मुस्तेदी बढ़ा दी है ! मंगलवार को गौचर से 11, गैरसैंण
से 06, कर्णप्रयाग से 03, पोखरी से 02 तथा चमोली, जोशीमठ, थराली नारायणबगड से 01-01
मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है। जिले
में अब तक 3681 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है, हालांकि इसमें से 3473 लोग ठीक है!
एक टिप्पणी भेजें