उत्तरकाशी: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में तीन दिवसीय कौशलम शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यशाला का समापन। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

*
उत्तरकाशी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में तीन दिवसीय कौशलम प्रशिक्षण का हुआ समापन* जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में कार्यक्रम संयोजक डायट प्रवक्ता श्री संजय भट्ट एवं सह-संयोजक डायट प्रवक्ता श्री अरविंद चौहान जी के दिशा निर्देशन में जनपद स्तरीय कौशलम पाठ्यचर्या-शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यशाला कक्षा-11 का दिनांक 28/10/2025 से 30/10/2025 तक तीन दिवसीय आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य सभी विद्यालयों में कौशलम कक्षाएं संचालित कर छात्रों में उद्यमशील मानसिकता को विकसित करना, तथा उन्हें स्वयं अपने व्यवसाय की ओर उन्मुख करना है। जिससे वे 21वीं सदी की आवश्यकताओं एवं कौशलों को आत्मसात कर भविष्य के लिए तैयार हो सके। कार्यक्रम का संचालन मास्टर ट्रेनर डॉ॰ अपर्णा रावत,डॉ॰ अनिल नौटियाल, श्री गणेश कुनियाल, श्री नितेश चौहान जी द्वारा किया गया। जिन्होंने जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षकों को ‘कौशलम’ प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों द्वारा प्रशिक्षित किया। श्री संजय भट्ट द्वारा शिक्षकों को K.P.P. फ़ार्म बिज़नेस आईडिया एवं फण्ड पर चर्चा की गई। वहीं श्री अरविंद चौहान द्वारा शिक्षकों को ’ग्रैंड फिनाले’ की जानकारी दी गई। कार्यशाला के अंतिम दिवस पर शिक्षकों को समूह द्वारा अपने-अपने बिज़नेस आईडिया पर प्रोजेक्ट बनाकर प्रदर्शनी लगायी गई, जिससे कार्यशाला के अंतिम लक्ष्य को प्राप्त किया गया। कार्यक्रम में ‘उद्यम लर्निंग फाउंडेशन’ के प्रतिनिधि एक्सिक्यूटिव आदित्य कंडवाल भी उपस्थित रहे, इस कार्यशाला में कुल 70 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। वहीं डायट प्रवक्ता सुशील चंद्र जोशी एवं डॉ॰ सुबोध बिष्ट जी द्वारा सभी प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण कर उनकी सराहना की गई। कार्यक्रम के अंत में डायट के प्रभारी प्राचार्य श्री हेमू बिष्ट जी ने समस्त शिक्षकों को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अग्रिम शुभकामनाएं देकर भविष्य में इस कार्यशाला को सफलतापूर्वक छात्रों तक ले जाने की आशा प्रकट की।

0/Post a Comment/Comments