चमोली में अतिवृष्टि से भारी तबाही, 10 लोग लापता, रेस्क्यू टीम ने 2 महिलाओं और एक बच्चे को मलबे से निकाला सुरक्षित।। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

चमोली में अतिवृष्टि से भारी तबाही, 10 लोग लापता, रेस्क्यू टीम ने 2 महिलाओं और एक बच्चे को मलबे से निकाला सुरक्षित।। नंदानगर/ चमोली संदीप बर्तवाल चमोली जिले में बीती रात अतिवृष्टि और मलबा आने से कई गाँव प्रभावित हुए हैं। नंदानगर तहसील के कुन्तरी लगाफाली गाँव में सबसे अधिक नुकसान दर्ज किया गया है। यहाँ रात करीब तीन बजे अचानक मलबा आने से आठ लोग लापता हो गए। गाँव के 15 से 20 भवन और गौशालाएं क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। राहत-बचाव दल अब तक 150 से 200 ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा चुका है, जबकि मलबे से दबे दो महिलाओं और एक बच्चे को जीवित निकाला गया है। इसी तरह कुन्तरी लगा सरपाणी गाँव में दो लोग लापता हैं और दो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। यहाँ से करीब 100 ग्रामीणों को रेस्क्यू किया गया है। वहीं, धुर्मा गाँव में मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ने से दो लोग लापता हैं और आठ से दस भवन प्रभावित हुए हैं। प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 10 लोग लापता हैं और 25 से 30 मकान व गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। राहत और बचाव कार्य SDRF, NDRF और ITBP की टीमों द्वारा जारी है। लगातार सड़क बाधित के कारण रेस्क्यू टीमों को मौके पर जाने में कठिनाइयाँ आ रही है, लेकिन टीमें पैदल मार्ग से गाँवों तक पहुँचकर रेस्क्यू अभियान चला रही हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन से पूरी जानकारी लेकर अधिकारियों को युद्धस्तर पर राहत व बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी। प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर स्थापित कर भोजन, स्वास्थ्य और आवास की व्यवस्था की गई है। साथ ही बिजली, पानी और क्षतिग्रस्त सड़कों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इधर, हालात की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार भी मौके पर पहुँच गए हैं और राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं।

0/Post a Comment/Comments