बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिनका के पास बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत चार घायल, वोट देने के लिए आ रहे थे घऱ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

बद्रीनाथ हाईवे पर बुलेरो दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, कई घायल चमोली, 25 जुलाई 2025 — बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही और छिनका के बीच शुक्रवार को एक बुलेरो वाहन (संख्या UK 02 TA 8116) अनियंत्रित होकर पलट गया। यह वाहन गोविंदघाट से नंदानगर घाट की ओर जा रहा था, जिसमें कुल 10 लोग सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में 52 वर्षीय बलबंत सिंह पुत्र केदार सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अन्य सवारियां गंभीर रूप से घायल हुई हैं। बताया जा रहा है कि आगामी 28 में होने वाले मतदान के लिए आ रहे थे घऱ, सभी नंदानगर पेरी गांव रहने वाले है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुँचाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। जांच में सामने आया है कि वाहन चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था। मेडिकल परीक्षण के बाद यह पुष्टि हुई, जिससे साफ होता है कि चालक की लापरवाही ने इस हादसे को अंजाम दिया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ कोतवाली चमोली में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। प्रशासन ने मृतक के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है और घायलों को हरसंभव उपचार व सहायता का आश्वासन दिया है।

0/Post a Comment/Comments