बिना शराब, बिना दिखावे” — विकासखंड पोखरी के गुड़म गांव की रबीना देवी ने पेश की नई मिसाल। रबीना देवी ने ठोकी प्रधान पद की दावेदारी, बोली- “बिना शराब के लड़ूंगी चुनाव” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
बिना शराब, बिना दिखावे” — विकासखंड पोखरी के गुड़म गांव की रबीना देवी   ने पेश की नई मिसाल।
रबीना देवी ने ठोकी प्रधान पद की दावेदारी, बोली- “बिना शराब के लड़ूंगी चुनाव”
विकासखंड पोखरी के अंतर्गत आने वाले गुडम गांव की  रबीना देवी  ने ग्राम प्रधान पद के लिए अपनी दावेदारी जताई  है। वही  रबीना ने साफ शब्दों में कहा कि वे चुनाव में किसी भी प्रकार की शराब या प्रलोभन का प्रयोग नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि गांव और क्षेत्र की समस्याओं का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता होगी। वही कार्यों में  पारदर्शिता, ईमानदारी और जनसेवा के मूलमंत्र के साथ वे चुनावी मैदान में उतरेंगे।
जिसमें जनता का उन्हें  समर्थन।मिल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें