रुद्रप्रयाग के कंडारा वार्ड से जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार अजयवीर का चुनाव अभियान हुआ तेज़, बोले जनता की समस्याओं को सुनना हमारी प्राथमिकता। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट -सुधांशु
स्थान - रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग के कांडारा से जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार अजयवीर का चुनाव अभियान हुआ तेज़।
उत्तराखंड मे पंचायत चुनाव को लेकऱ प्रचार प्रसार तेज़ हो चूका है जिसको लेकर दो चरणों मे मतदान प्रक्रिया पूरी होनी है पहला मतदान 24 जुलाई और दूसरा 28 जुलाई को होना निर्धारित है |
चुनाव लड़ रहे तमाम प्रत्याशी भी ज़ोर शोर से प्रचार प्रसार मे जुट चुके है वही
रुद्रप्रयाग जिले के कंडारा से जिला पंचायत सदस्य लड़ रहे अजयवीर भंडारी भी गांव गांव जाकर अपने लिए वोट की अपील कर रहे है अजय वीर भंडारी ने बताया कि अगर वो जीतते है तो सड़क और स्वास्थ्य तो उनकी प्राथमिकता होंगी ही लेकिन हमारे क्षेत्र मे कई ऐसे खूबसूरत ट्रेक है जो अभी पर्यटको से अछूते है उनको संवार कर और बेहतर किया जायेगा जिससे कि क्षेत्र मे पर्यटन बढ़ सके और क्षेत्र वासिओ को रोजगार भी मिल सके..| मुझे विश्वास है कि क्षेत्र की जनता मेरे साथ है और मुझे जीत जरूर दिलाएगी...
एक टिप्पणी भेजें