टिहरी के घनसाली में बड़ा हादसा: पेड़ की चपेट में आने से दो स्कूली बच्चों की मौत। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
टिहरी में बड़ा हादसा: पेड़ की चपेट में आने से दो स्कूली बच्चों की मौत
घनसाली (टिहरी गढ़वाल),
टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नैल बौसला गांव में शनिवार दोपहर लगभग 1:30 बजे आई तेज आंधी और बारिश ने कहर बरपाया। एक घंटे तक चली तेज तूफानी हवाओं के दौरान गांव के समीप सयाणचार तोक में चीड़ का पेड़ गिरने से दो मासूम बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों बच्चे चचेरे भाई बहन थे, जो राजकीय इंटर कॉलेज
घूमेटीधार से छुट्टी होने के बाद घर आ रहे थे। वही
मृतकों की पहचान मानसी (15 वर्ष) पुत्री ईश्वर सिंह, कक्षा 9, और आरव (16 वर्ष) पुत्र दरम्यान सिंह, कक्षा 10, के रूप में हुई है। दोनों बच्चे उस समय अपने घर के पास पहुंचने ही वाले थे, जब चीड़ का विशाल पेड़ तेज हवा में टूटकर उनके ऊपर गिर गया।
घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
एक टिप्पणी भेजें