हाईकोर्ट में सुनवाई के चलते प्रतीक आवंटन पर लगी आज दोपहर 2 बजे अस्थायी रोक । पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

*चमोली,
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0), चमोली संदीप तिवारी ने जानकारी दी है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार जनपद चमोली में निर्वाचन प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया में आंशिक परिवर्तन किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सूचित किया गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से संबंधित वाद की न्यायिक सुनवाई 14 जुलाई 2025 को माननीय उच्च न्यायालय, नैनीताल में प्रस्तावित है। जिसमें स्पष्टीकरण के लिए याचिका दाखिल की गई है। उक्त स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 14 जुलाई, 2025 को होने वाली निर्वाचन प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया को अपराह्न 2:00 बजे तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि यह निर्णय पूरी तरह से न्यायालय की प्रक्रिया एवं पारदर्शी निर्वाचन व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने निर्वाचन से जुड़े सभी प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि आयोग के निर्देशों का पालन करें और नवीन जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय से संपर्क बनाए रखें।

0/Post a Comment/Comments