दुखद:केदारनाथ धाम के वेदपाठी मृत्युजंय हीरेमठ के आकस्मिक निधन पर केदारघाटी में शौक की लहर दौड़ी! पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

केदारनाथ जी के सेवानिवृत्त मुख्य पुजारी गुरुलिंग महाराज जी के सुपुत्र और केदारनाथ जी के वर्तमान पुजारी शिव शंकर लिंग जी के अनुज मृत्यंजय हिरेमठ जी कल शाम हृदय घात से आकस्मिक मौत हो गई हैं। मृत्यंजय हिरेमठ जी भी केदारनाथ मंदिर समूह में पुजारी अनुभाग में तैनात थे। वीर शैव लिंगायत परम्परा की नई पीढ़ी के मृत्यंजय हिरेमठ जी ने शास्त्रीय अध्ययन के अलावा औषधि विज्ञान में भी मास्टर उपाधि प्राप्त की थी। लेकिन धार्मिक रुझान के कारण उन्होंने आजन्म ब्रह्मचारी रहकर भगवान केदारनाथ जी की सेवा का संकल्प लिया था। जो बहुत कम उम्र में ह्रदयाघात होने से खंडित हो गया। उनके आकस्मिक निधन से केदारनाथ ही नहीं उत्तराखंड ने धार्मिक क्षेत्र की उभरती प्रतिभा को खो दिया है। मृत्यंजय हिरेमठ जी भले ही शिवैक्य हो गए हों लेकिन उनके धार्मिक स्वस्वर वीडियो उनकी यादों को जिंदा रखेंगे। वही बदरीकेदार मन्दिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने दुख जताते हुए कहा बाबा केदारनाथ जी से प्रार्थना करता हूँ कि मृत्यंजय हिरेमठ जी की इच्छा के अनुसार उन्हें स्वयं में शिवैक्य /लिंगैक्य करने की कृपा करें और उनके परिवार को इस असहनीय दुख को सहने के लिए शक्ति प्रदान करने की कृपा करें। इस दौरान केदारघाटी में शौक की लहर दौड़ पड़ी हैं।

0/Post a Comment/Comments