बिग ब्रेकिंग- पोखरी के देवर में बाल विकास में तैनात संविदा कर्मी ने की आत्महत्या! पोखरी पुलिस मौके पर जाकर जांच में जुटी! पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

रिपोर्ट-संदीप बर्त्वाल पोखरी-चमोली
आज दिनांक 29/08/23 को समय 15.30 बजे जरिए टेलीफोन सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो की बाल विकास विभाग में संविदा में बाबू का कार्य करता था उसके द्वारा अपने किराए के मकान जो कि देवर पोखरी में स्थित है फांसी लगा ली गई है उपरोक्त सूचना पर थाना पोखरी पुलिस मौके पर पहुंची मौके पर आसपास के लोगों से पूछताछ की तो मृतक का नाम विजय सती पुत्र श्री बद्री प्रसाद सती निवासी कुंड गोपेश्वर उम्र 29 वर्ष प्रकाश में आया लोगों द्वारा यह भी बताया की उपरोक्त विजय सती चार महीने पूर्व से ही यहां संविदा पर कार्य कर रहा था और यही देवर पोखरी में किराए के मकान पर रह रहा था मौके से बाद फोटोग्राफी वीडियोग्राफी कर आसपास के लोगों की मदद से मृतक को सरकारी अस्पताल पोखरी भिजवाया गया जहां डॉक्टर द्वारा मृतक को मोर्चरी में रखा गया है मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है जिनके पहुंचने पर अकब से पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी *अब तक की जांच में उपरोक्त घटना में कोई संज्ञेय अपराध होना नहीं पाया गया है जांच जारी है*

0/Post a Comment/Comments