*मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए नगर पालिका ने किया पहाड़ी फूड फेस्टिवल का आयोजन*। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

चमोली / गौचर
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पालिका अध्यक्षा गौचर अंजु बिष्ट द्वारा डायट में फूड फेस्टिवल का आयोजन किया. जिसका उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने किया. फूड फेस्टिवल में नगर क्षेत्र गौचर की चालीस टीमों ने पहाड़ी मोटे अनाजों से पकवानों के साथ बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसके बाद टीम पतंजलि ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर 10 हजार रुपए अपने नाम किए. साथ ही टीम काफल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 7 हजार की नगद धनराशि तथा टीम रस्याण ने तृतीय स्थान प्राप्त कर चार हजार की नगद धनराशि प्राप्त की. चौथा, पांचवा व छटवां स्थान प्राप्त करने वाली मोनाल, झबरी व घुगती टीमों को एक एक हजार की धनराशि का नगद पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी महिलाओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में परंपरागत अनाजों को बढ़ावा दिए जाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। साथ ही इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पालिका अध्यक्षा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हमारी पौराणिक संस्कृति को उजागर करने में मील का पत्थर साबित होगा। पालिकाध्यक्ष अंजु बिष्ट ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं, अतिथियों, पालिका कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस प्रकार से आप लोगों से आज इस कार्यक्रम में परंपरागत अनाजों से बने पकवानों के साथ प्रतिभाग किया है निश्चित रूप से हमारी पौराणिक संस्कृति जीवंत हुई है।

0/Post a Comment/Comments