विकाशखण्ड पोखरी के नौली गांव में भूमि पूजन के साथ ग्रामीणो ने किया वृक्षारोपण ! वही ग्राम प्रधान सतेंद्र नेगी बोले विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाने से क्षेत्र को मिलेगा बड़ा लाभ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

जनपद चमोली के विकाशखण्ड पोखरी के नौली गांव में ग्रामीणो ने ब्याली मैदान में भूमि पूजन कर विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया! जिसमे 200 से अधिक प्रजाति के पौधे लगाए गए। वही ग्राम प्रधान सतेंद्र नेगी ,रमेश नेगी,किशन नेगी ने बताया की ग्रामीणो में वृक्षारोपण को लेकर खासा उत्साह है।जिसके बाद हमने बड़ी तन्मयता से इनकी देखभाल करने की भी जिम्मेदारी ली है।पौधे लगाने से प्रकृति का स्वरूप अपने आप बदल जाता है।और निकट भविष्य में ग्रामीण काश्तकारों को इससे बड़ी मद्त भी मिलेगी।इसलिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण करना आवश्यक है।
वही इस मौके वन विभाग के अधिकारी केशव लाल व दीपक नेगी ने भी ग्रामीणो के साथ सहयोग किया।और ग्रामीणो का आभार व्यक्त करते हुए कहा ग्रामीण हमेशा ही वन विभाग के साथ मिलकर अपनी सेवाएं देते हैं।जिससे हमें भी कार्य करने में आसानी होती है ।प्रत्येक गावो में ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए,ताकि प्रकृति सदैव हरी भरी रहे। वही इस दौरान सरपंच नौली ताजबर नेगी,सुरेंद्र गुसाईं,दीपक नेगी,लक्ष्मण सिंह,बच्चन सिंह।मुकेश सिंह,माहेष्वरी देवी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments