राजकीय विधि महाविद्यालय गोपेश्वर में हरेला पखवाड़े के तहत छात्रो व गुरुजनों ने किया वृक्षारोपण ,वही प्राचार्य राजेश कुमार बोले प्रकृति के साथ समन्वय स्थापित करना प्रत्येक मनुष्य का कर्त्तव्य! पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

रिपोर्ट-संदीप बर्तवाल
गोपेश्वर-चमोली खबर जनपद चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर से है जहां राजकीय विधि महाविद्यालय गोपेश्वर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली और महाविद्यालय स्तर पर गठित विधिक सहायता समिति द्वारा महाविद्यालय में हरेला पखवाड़े के तहत पौधरोपण व स्वछता अभियान चलाया।
वही कार्यक्रम के मौके पर पैरालीगल वालेंटियर कु शिवानी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। वही वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानेंद्र खंतवाल ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सम्बोधित करते हुए कहा कि पेड़ पौधों को लगाने से ही प्रकृति में एकरूपता का भाव आएगा।जिससे आने वाली पीढ़ियों को समस्या का सामना न करना पड़े! वही सुबोध प्रेम विद्या मंदिर के द्वारा राजकीय विधि महाविद्यालय को पौधे प्रदान किये गए, वही विद्या मंदिर की प्राध्यापिका द्वारा पर्यावरण के सवर्धन के लिए गीत की प्रस्तुति दी गयी। वही इस अवसर पर समस्त छात्रों व गुरुजनों को विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई,
वही राकेश गैरोला ने बताया गोपेश्वर में बड़ी मात्रा में इस बार पौधरोपण किया जाएगा,जिसमे विभिन्न संगठनों व सामाजिक लोगो का सहयोग मिलेगा, वही महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी छात्रो व गुरुजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा,हमे हमेशा इसी प्रकार से प्रकृति को अपना सहयोग देना चाहिए, ताकि मनुष्य व प्रकृति का आपसी समन्वय बना रहे। वही कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार, डॉ तरुण कुमार, अमित कुमार मिश्र,डॉ विपिन चन्द्र नौटियाल,डॉ दिनेश कुमार शर्मा,श्रीमती अंजू रानी,वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानेंद्र खंतवाल, राकेश गैरोला व कर्मचारी व छात्र मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments