बिग ब्रेकिंग - पोखरी में युवती ने फांसी लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त! आत्महत्या के कारणों का अभी नही चल पाया पता!पुलिस मामले की जांच में जुटी! पूरी खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

बिग ब्रेकिंग
पोखरी में एक युवती ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर गवाई अपनी जान! अभी तक आत्महत्या किन कारणों से किया ,इसका पता नही चल पाया । वही मौके पर पोखरी पुलिस पहुँची,मामले की छान बीन में जुटी पुलिस! वही युवती का नाम प्रियंका राणा पुत्री शिशुपाल सिंह राणा बताया जा रहा है जो हापला रोड पर अपनी मकान में रहते थे ,व लोक निर्माण विभाग पोखरी में पूर्व में जूनियर इंजीनियर संविदा (je)के पद पर तैनात थी। वही प्राप्त जानकारी के मुताबिक नायब तहसीलदार हरीश चंद्र पांडेय ने बताया अभी शव को कमरे में ही रखा गया है। और अभी युवती के ससुराल पक्ष के लोगो का इंतजार किया जा रहा है। तभी आगे की कार्यवाही की जाएगी ,वही थाना पोखरी के एस आई शिवदत्त जमलोकी ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा ,वही प्रथम दृष्टतया अभी सुसाइड का ही लग रहा है !इसमे जांच गतिमान है इस घटना के बाद पोखरी में मातम पसरा हुआ है।

0/Post a Comment/Comments