पोखरि में तहसील दिवस पर सुनी गई 58 जन शिकायतें, मुख्य विकाश अधिकारी बोले जनता की समस्याओ का समाधान करना हमारी प्राथमिकता!पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
पोखरी । मुख्य विकास अधिकारी डा ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में आयोजित तहसील दिवस में 58 शिकायतें दर्ज की गयी , ,आज मुख्य विकास विकास अधिकारी डा ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में आयोजित तहसील दिवस में जनता ने अपनी विजली , पानी ,सड़क , स्वास्थ्य , शिक्षा , कृषि सहित तसमस्याओं को प्रमुखता से उठाया तथा उनके शीघ्र निस्तारण की मांग की , ,सी डी ,ओ डा ललित नारायण मिश्र ने जनता की समस्याओं को गम्भीरता से सुना और अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर , बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिये विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया , नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने शिकायत की कि नगर पंचायत पोखरी में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से लोग आते हैं ,वाहनों की सुविधा न होने से उन्हें आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है! इस लिये नगर पंचायत पोखरी के लिये मिनी बस उपलब्ध करवाई जाय ,ब्यापार मंडल के प्रतिनिधि जितेंद्र नेगी ने शिकायत दर्ज की कि सीएचसी पोखरी में अनियमिताये होने से यह रेफर सेन्टर बना हुआ है ,मसोली की क्षेत्र पंचायत सदस्य राधा रानी रावत ने शिकायत दर्ज की कि ग्राम पंचायत मसोली में आधे से ज्यादा परिवारों के पास शौचालय नहीं होने से वे खुले में शौच करने को मजबूर हैं ,रौता के प्रधान बीरेंद्र सिंह राणा ने शिकायत की कि ऐलोपैथिक अस्पताल रौता में डाक्टर नहीं होने से ग्रामीण परेशान डाक्टरों की तैनाती की जाय , एडवोकेट देवेन्द्र राणा ने शिकायत दर्ज की कि बंदरों के आतंक से ग्रामीण क्षेत्रों में आतंक , काश्तकार परेशान , ग्रामीणों को बंदरों के आतंक से निजात दिलाई जाय व हापला गोपेश्वर मोटरमार्ग का सुधारीकरण हो ,पूर्व सैनिक रमेश वर्तवाल ने कहा कि हनोली श्रीगढ़ मोटर मार्ग को श्रीगढ़ गांव से आगे जोड़ा जाय व पाटी गांव के समीप सड़क के पुश्ते को लेकर ठोस समाधान किया जाए! को ,प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा ने शिकायत की कि क्षेत्र में अबैध शराब धड़ल्ले से विक रही है , जिससे गावो का माहौल खराब होकर अराजकता पैदा हो रही है ,साथ ही प्राथमिक विद्यालय भिकोना का भवन जीर्ण-शीर्ण हालत में है ,जिसका जीर्णोद्धार करवाया जाय , ,डा नन्द किशोर चमोला ने शिकायत की कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी को जाने वाला सड़क मार्ग खस्ताहाल बना हुआ है ,जिस पर कभी भी हादसा हो सकता है , सड़क मार्ग की स्थिति ठीक करवाई जाय , कनिष्ठ प्रमुख जयपाल विष्ट ने शिकायत की कि उतरो ग्राम सभा में बंदरो की समस्या से निजात दिलाने ,जमीन व चारागाह को बचाने हेतु चेकडैम को बनाया जाय! ,गुणम के प्रधान सज्जन नेगी ने भी गुणम प्रचायत में लो बोल्टेज की समस्या को रखा , ,व गोंदली इंटर कॉलेज के भु धंसाव को ठीक करने के लिए भी कहा, सोडा मंगरा प्रधान उमा देवी ने गांव में 60 परिवारों को हर घर नल -जल में पानी का कनेक्शन न मिलने की शिकायत की व पोखरी आली सड़क की डामरीकरण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए,
वही अभिभावक संघ अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने थालाबैंड इंटर कॉलेज के रास्ते निर्माण को लेकर शिकायत की , वही नोली प्रधान सतेंद्र नेगी ने श्रम कार्ड के अधीन आर्थिक सहायता का मुद्दा उठाया, कांडई प्रधान ने राशन कार्ड को बनवाने व आली जिलाषु मोटर मार्ग को खोलने का कहा, वही इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे , जिला विकास अधिकारी डा महेश कुमार , खण्ड विकास अधिकारी पन्ना लाल आर्य ,पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली ,लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा ,तहसीलदार सुरेन्द्र देव सिंह , थानाध्यक्ष राजेश सिंह सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार डयूडी , विधुत विभाग के एस डी ओ आशीष चौधरी ,अवर अभियंता धीरेन्द्र भण्डारी ,जल संस्थान के सहायक अभियंता जगदीश पंवार , सहित तमाम विभागीय अधिकारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें