राजकीय इंटर कॉलेज गोंदली के छात्रो ने किया विश्व प्रसिद्ध कार्तिक स्वा मी मन्दिर में शैक्षिक भर्मण! वही छात्रो ने शिक्षक धन सिंह घरिया के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत का दिया सन्देश! पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट-संदीप बर्तवाल
पोखरी-चमोली
जनपद चमोली के विकासखंड पोखरी के राजकीय इंटर कॉलेज गोदली के 63 छात्रों ने विश्व प्रसिद्ध कार्तिक स्वामी मंदिर के शैक्षिक भ्रमण के तहत वहां की बारीकियों को समझा। वही छात्रों ने बड़ी मात्रा में सफाई अभियान चलाया ,वही शिक्षक धन सिंह घरिया ने बताया चलो हम सब मिलकर एक संकल्प लें । हिमालई क्षेत्रों में धार्मिक तीर्थ स्थल, पर्यटन स्थल, रमणीक स्थल, बुग्याल ने आदिकाल से ही ऋषि मुनियों के युग से ही एक आम जन मानस को अपनी ओर आकर्षित किया है । लेकिन आज हमारा फ़र्ज़ बनता है कि हम भी अपनी प्रकृति को संवारने के लिए क्यू न संकल्पित हो । इन दिनों राज्य सरकार के सहयोग से स्कूलों को शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों में धार्मिक तीर्थ स्थल, पर्यटन स्थल, रमणीक स्थल पर बच्चो को अपनी विरासत और संस्कृति को समझने और इसके प्रति संवेदनशीलता बनाएं रखने हेतु शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम चलाया जा रहा है हम सभी का मार्गदर्शन इस दिशा में भी हो कि इस कार्यक्रम को समाज की एक धारा की ओर किस तरह से जोड़े । ये कार्यक्रम GIC गोदली के द्वारा एक शैक्षिक भ्रमण के साथ ही एक संदेश भी है । जिसे हम सभी ने Travel manners के साथ जोड़ा ।
इस दौरान धन सिंह घरिया पेड़ वाले गुरुजी, कैलाश चन्द्र उप्रेती, विनय देव नेगी , जगदीश सैलानी आदि अध्यापक व छात्र छात्राए मौजूद रहे!
एक टिप्पणी भेजें