इंस्पायर अवॉर्ड की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए विकाशखण्ड पोखरी के एकमात्र छात्र अभिषेक का हुआ चयन, राजकीय जूनियर हाइस्कूल विरसण में पढ़ते हैं छात्र अभिषेक! क्षेत्र का नाम किया रोशन। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट-संदीप बर्त्वाल
पोखरी-चमोली
भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से इंस्पायर अवार्ड के तहत गोचर में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 93 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान बाल वैज्ञानिकों ने मॉडल लोगों के माध्यम से लोकोपयोगी नवाचारी नगर विचारों का प्रदर्शन किया। जिनमें जिले के 9 बाल वैज्ञानिकों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है प्रतियोगिता के जिला समन्वयक गंभीर असवाल ने बताया की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में छात्र अभिषेक ने अपने विज्ञान मॉडल का शानदार रूप से प्रदर्शित किया था ,जिसके बाद उनका राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है।
वही इस प्रतियोगिता के प्रत्येक छात्र को वैज्ञानिक विचार पर आधारित विज्ञान मॉडल व प्रोजेक्ट बनाने के लिए 10 हजार रुपए की धनराशि दी जाती है। वही हाई स्कूल विरषण के अध्यापक संदीप नेगी ने कहा कि लगातार बिगत 3 वर्षों से इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में विद्यालय को राज्य स्तर में प्रतिभाग करने का मौका मिल रहा है, जो कि विद्यालय और क्षेत्र के लिए शोभाग्य की बात है।
तथा इस वर्ष भी विज्ञान महोत्सव तथा सीमांत विज्ञान महोत्सव में में विद्यालय से राज्य स्तर में चंपावत तथा हल्द्वानी में 3 छात्र-छात्राएं ने प्रतिभाग किया है। यह हमारे सम्पूर्ण विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है ,वही विद्यालय परिवार छात्र अभिषेक की मेहनत से आज बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
वास्तव में दूरस्थ क्षेत्रो में छात्रो को इसी प्रकार से आगे बढ़ना एक काबिले तारीफ भी है।
जो अध्यापकों की कुशल जिम्मेदारी को भी बताती हैं।
एक टिप्पणी भेजें