अवैध नशे के खिलाफ चमोली पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी, अवैध शराब के साथ पोखरी पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट-संदीप बर्त्वाल
पोखरी-चमोली
पुलिस_अधीक्षक_चमोली_प्रमेन्द्र_डोबाल_के निर्देशन में चमोली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं नशे की रोकथाम हेतु लगातार नशा तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिसके लिए समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है। जनपद चमोली को नशामुक्त बनाये जाने के अभियान के क्रम में थाना पोखरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर जयवीर पुत्र हरि सिंह, निवासी-पोखरी, उम्र 50 वर्ष को कस्बा पोखरी से 60 (साठ) पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना पोखरी पर 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।
#गिरफ्तार_अभियुक्त
जयवीर पुत्र हरि सिंह, निवासी-पोखरी, उम्र 50 वर्ष।
#पंजीकृत_मु0अ0सं0
04/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम।
#बरामद_माल
60 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब।
#पुलिस_टीम
(1) उ0नि0वि0श्रे0 देवेंद्र सिंह
(2) आरक्षी नितेश
एक टिप्पणी भेजें