पोखरी में सेवा इंटरनेशनल के तत्वाधान में पुलिस विभाग ने सड़क -सुरक्षा सप्ताह को लेकर किया गोष्टी का आयोजन! वही कार्यक्रम में लोगो को दी गयी विभिन्न जानकारी ! पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट-संदीप बर्त्वाल
पोखरी-चमोली
जनपद चमोली के नगर पंचायत पोखरी के देवस्थान वार्ड मे 15 जनवरी को सड़क - सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सेवा इंटरनेशनल पोखरी के तत्वाधान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमे पोखरी पुलिस के सब इंस्पेक्टर, देवेंद्र सिंह के द्वारा सभी लोगो को सड़क सुरक्षा नियमो, यातायात नियमो, दुर्घटनाओ से किस प्रकार से खुद को बचाये एवम गौरा शक्ति एप के बारे में भी जानकारी दी गयी. इस गोष्ठी मे सेवा समूह की महिलाएं व किशोरिया उपस्थित रही । वही इस गोष्ठी मे सेवा इंटरनेशनल से CDO लता बर्तवाल एवं cf राजेश्वरी देवी भी उपस्थित रही।
जिनके द्वारा सभी को इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गयी!
वही इस दौरान कार्यक्रम में SI श्री देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल नीतीश कुमार, कांस्टेबल प्रकाश, महिला कांस्टेबल कविता रावत सहित 15 किशोरियां, 13 shg सदस्य उपस्थित रहे.।
एक टिप्पणी भेजें