बिग ब्रेकिंग-हादसा: पोखरी में विशालखाल के समीप ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त! एक व्यक्ति की मौत ,जबकि 2 गम्भीर रूप से घायलों को किया गया हायर सेंटर रेफर! पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
जनपद चमोली के विकाशखण्ड पोखरी से इस वक़्त एक बड़ी दुःखद घटना सामने आ रही है जहाँ आज शाम 5:30 करीब पोखरी- विशालखाल रोड पर अल्टो कार Uk11 4611 करीब 500 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी ! बताया जा रहा है सभी लोग पोखरी से अपने घर गुगली के लिए जा रहे थे। वही सूचना मिलते ही पोखरी पुलिस मय फोर्स के साथ थानाअध्यक्ष राजेश सिंह के साथ मौके पर पहुंची! और आल्टो कार में सवार तीनो घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मद्त से निजी वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी लाया गया! जहां सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान ऑल्टो कार के ड्राइवर मनोज़ जोशी (37) वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी है ,वही सामुदायिक स्वास्थ्य के केंद्र के अधीक्षक डॉ आसिफ अल्वी ने बताया दोनो घायलों को ज्यादा चोटे आयी है जिसके कारण उन्हें उचित इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया है ,वही
दुर्घटना का कारण वाहन अनियंत्रित होना बताया जा रहा है ।
घायलों का नाम
1.यशवंत सिंह पुत्र श्री कनक सिंह निवासी गूगली उम्र 37 वर्ष थाना पोखरी
2. नंदन नंदन सिंह पुत्र श्री गब्बर सिंह राणा निवासी गूगली थाना पोखरी उम्र 62 वर्ष
3.मनोज जोशी पुत्र श्री पितांबर जोशी निवासी ग्राम गूगली थाना पोखरी उम्र 37 वर्ष *(*मृतक*)*
एक टिप्पणी भेजें