उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग कांग्रेस ने लिए चौकाने वाले फैसले ,यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष और करन माहरा बने कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष। *
उत्तराखंड
*उत्तराखंड कांग्रेस की सियासी उथलपुथल के बाद आज नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की नई कमान यशपाल आर्य और
*करन माहरा पूर्व विधायक रानीखेत को दे दी है।
ऐसे में ये दोनों कुमाऊँ से आते हैं
और गढ़वाल की झोली में कुछ न आना यहां के नेताओ के लिए चिंता का सबब बना हुआ है।
ऐसे में अब कांग्रेस के कई विधायक बागी तेवर अपना सकते है क्योंकि गढ़वाल से प्रीतम सिंह और राजेंद्र भंडारी नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में शामिल नजर आ रहे थे लेकिन अंतिम समय मे उनके नाम पर मुहर न लगने से उनके समर्थकों में भारी मायूसी छा रखी है ।ऐसे में आने वाले दिन कांग्रेस के लिए बेहद खतरनाक साबित भी हो सकते हैं।
To Learn about Financial Literacy, Go to the below link and If any one interested to write article in English for me. Please write comment on my any blog post " Interested to Article writing in English" also share your mobile number.
जवाब देंहटाएंhttps://investobrain.com/
एक टिप्पणी भेजें