जानिए बद्रीनाथ विधानसभा के पोखरी विकासखण्ड की क्या है मूलभूत समस्याएं! जनता इन मुद्दों को लेकर कर सकती हैं वोट ! जानिए क्या भाजपा व कांग्रेस की राह हो पाएगी आसान !
रिपोर्ट-सन्दीप बर्त्वाल
पोखरी/चमोली
पहाड़ो में आजकल जहां एक ओर शीतलहर चल रही हैं तो वही दूसरी ओर चुनावी गरमाहट जोरो पर हैं। ऐसे में विधानसभा चुनाव के कुछ ही दिन बचे हैं ।और राजनीति के केंद्र माने जाने वाले पोखरी के दो दिग्गजों का इस बार सामना जनता की समस्याओं से पार पाना एक चुनौती से कम नही है। दरसल पोखरी की जनता से सर्वे के दौरान जब हमने बातचीत की तो उनका साफ तौर से कहना है ।
हम बद्रीनाथ विधानसभा के वोटर के रूप मैं उस प्रत्याशी को वोट दूंगा। जो मुझे इन चंद कामों की आने वाले समय मे गारन्टी दे।जो कि आज एक बड़ी समस्या बनी हुई हैं।।
1. पोखरी में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था हो।
2. पोखरी में आधार सेंटर खुले ,जिससे आम जनता को भटकना न पड़े,
3. जगह जगह सड़को की खस्ताहाल स्थिति ठीक हो।
4 और एक नए Atm की मांग पूरी हो।
बस इन पांच सालों में ये चार काम करने की कोई भी पार्टी के नेता इच्छा शक्ति दिखाए तो जनता उस प्रत्याशी को चुनने में कोई कसर नही छोड़ेगी।
ऐसे में सोशल मीडिया पर भी ये सवाल जनता के बीच मे सुलगते हुए नजर आ रहे हैं।
ऐसे में अब राजनीतिक पार्टीयाँ अपने विजन में इन समस्याओं को किस प्रकार से रखते हैं ये देखने वाली बात होगी।
फिलहाल तो स्थिति साफ है कि जनता विकाश कार्यो को लेकर अब वोट देने का मन बना चुकी हैं।
ऐसे में अब किसकी नैया पार होगी कौन इस विकाश रूपी सागर को पूर्ण करने का काम करेगा ये देखना लाजमी हैं।
एक टिप्पणी भेजें