क्या कर्णप्रयाग विधानसभा में फिर खेला होवे, गैरसैंण प्रधान संग़ठन के 95 ग्राम प्रधानों ने निर्दलीय प्रत्याशी टीका मैखुरी को दिया अपना समर्थन! सियासी गलियारे में मचा भूचाल! पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट- संदीप बर्त्वाल
कर्णप्रयाग /चमोली
: कर्णप्रयाग में निर्दलीय प्रत्याशी टीका मैखुरी ने कांग्रेस -भाजपा के अंदर मचा दिया घमासान, गैरसैण प्रधान संगठन के अध्यक्ष पान सिंह नेगी ने दिया समर्थन ।वही भारतीय जनता पार्टी ने कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से ही पूर्व विधायक अनिल नौटियाल को प्रत्याशी बनाया हैं, जिसके बाद से बीजेपी से टिकट की दावेदारी कर रहे बीजेपी नेता टीका प्रसाद मैखुरी ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला करते हुए चुनाव प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है. ऐसे में अब कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र
में टीका प्रसाद मैखुरी को गैरसैंण प्रधान संगठन के अध्यक्ष पान सिंह नेगी ने समर्थन दे दिया है। पान सिंह नेगी का कहना है की टीका प्रसाद मैखुरी अपने आप मे सरल व्यक्तित्व है जिनसे आज हर कोई व्यक्ति प्रभावित है।
उन्होंने कई वर्षों से आज तक पार्टी की सेवा की है लेकिन पार्टी ने उनसे धोखा किया,जबकि कोरोना काल से लेकर उससे पहले भी उनका हर एक दिन समाज के लिए था ,उसी को देखकर हमने उन्हें पूरा समर्थन दिया और एक बड़ी जीत भी दर्ज होगी।वही इनमें 95 ग्राम पंचायत के प्रधान भी शामिल हैं ।जो कि कर्णप्रयाग विधानसभा का सबसे बड़ा ब्लॉक है ऐसे में आज भाजपा और कांगेस की मुश्किलें बढ़ गयी हैं ।वही अब इस राजनीति की गलाकाट प्रतिस्पर्धा में चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा यह आने वाले समय में मतगणना के दिन ही स्पष्ट हो पाएगा.
एक टिप्पणी भेजें