(श्रीनगर)/ कल एन एस यू आई श्रीनगर गढ़वाल की कार्यकारिणी की बैठक डालमिया धर्मशाला में आयोजित की गई,जिसमे nsui के प्रदेश मोहन भंडारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा संगठन आगामी विधानसभा चुनाव में छात्र मुद्दों को लेकर कार्य कर रहा हैं । और जल्द ही संगठन कार्यकारणी विस्तार को लेकर चर्चा की जाएगी। और युवा नेता अनुज थपलियाल ने अपने साथियों सहित nsui की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर अनुज थपलियाल को पौड़ी जिला महासचिव की जिम्मेदारी दी गई। इस मौके पर श्रीनगर विधानसभा अध्यक्ष राहुल किशोर,अमित भट्ट,सागर चंद,वैभव सकलानी,पंकज जोशी,सूरज,गुसाईं आदि मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें