(पोखरी)/ आजकल भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल के द्वारा मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल भंडारी के नेतृत्व में प्रत्येक बूथ पर ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी है। आपको बताते चले पिछले 2 दिनों में भाजपा संग़ठन रिकॉर्ड 8 बूथों पर मंथन कर चुकी हैं ऐसे में साफ है कि 2022 को लेकर विपक्ष को अभी बेहद मेहनत करने की जरूरत है ! भाजपा के वीरेंद्रपाल भंडारी ने बताया जल्द ही युवाओ की एक बड़ी बैठक का आयोजन किया जाएगा और साथ ही उन्होंने कहा जिस प्रकार से बूथ पर ग्रामीण कार्यकर्ता कार्य कर रहे है उससे हमे बेहद मजबूती मिलती हैं भाजपा जन -जन की पार्टी हैं और यहां सबको समान दर्जा दिया जाता है! सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ये भी है कि पोखरी में कई युवा नेता ,और महिलाओ का बड़ा तबका जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। यह भाजपा के लिए बड़े सुभसंकेत हैं आज पोखरी शक्ति केंद्र रडुवा के बूथ की बैठक में बूथ अध्यक्ष परविंदर बर्त्वाल , बूथ पालक संजय सिंह ,बूथ पालक दर्शन परमार ,संयोजक श्रीमती माहेश्वरी नेगी, राजेश्वरी किमोठी ,प्रभारी गजपाल बर्त्वाल एवं बूथ समिति के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें