(चमोली)- नारायणबगड़/ - ग्राम पंचायत बेड्डला के ग्राम लेगुना में श्री मोहन सिंह पुत्र श्री भीम सिंह के द्वारा वन पंचायत सरपंच की फर्जी मोहर बनाकर उसका दुरुपयोग किया जा रहा हैं यह मामला देखने में आया हैं ग्राम पंचायत बेडुला के राजस्व ग्राम लेगुना में मोहन सिंह के द्वारा वन पंचायत सरपंच की फर्जी मुहर बनाकर जगह-जगह झूठे प्रार्थना पत्र देकर गांव वालों को सरपंच की आड़ में डराता और धमकाता है ऐसा ग्रामीणों का कहना हैं,और पेड़ो का पातन करता है ग्राम प्रधान कमला देवी का कहना हैं ग्राम लेगुना में कोई वन पंचायत नहीं हैं, अगर यदि मोहन सिंह वनपंचायत सरपंच है तो गठन के दिन का प्रस्ताव सदस्यों की संख्या और कार्यवाही रजिस्टर की जांच की होनी चाहिए, उक्त व्यक्ति ने वन पंचायत सरपंच की मुहर बनाकर उसका दुरुपयोग कर रहा है इसलिए मोहन सिंह की जांच की जानी अति आवश्यक हैं, कि मोहन सिंह के ऊपर जांच करके उचित कार्रवाई की जाए, समस्त ग्रामवासी ग्राम लेगुना वालों ने इस सम्बध में जांच की मांग की हैं व्यापार संघ अध्यक्ष नारायणबगड़ जयवीर कण्डारी ने इस सम्बंध में जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की हैं जिसके लिए उप वन संरक्षक बद्रीनाथ वन प्रभाग को ग्रामीणों ने ज्ञापन भेजा हैं! वही बद्रीनाथ वन प्रभाग के रेंजर बी एस परमार ने कहा कि हमारे यहां 2004 में वन सरपंच का प्रस्ताव गया था! परंतु स्वीकृति नही हुआ है तो जाहिर हैं कोई भी व्यक्ति हमारे रिकॉर्ड में सरपंच नही हैं ! अब देखने वाली ये बात होगी कि आख़िर ऐसे लोगो पर प्रसासन क्या कार्यवाही करता हैं! आख़िर किसकी पनाह में फर्जी मोहर बनाई गई ,इससे पर्दा उठना बाकी हैं!
एक टिप्पणी भेजें