अपील: गरीब परिवार को हैं मदत की दरकार ! पहाड़ी से गिरी गुडंम गांव की महिला,हालत गंभीर!जोलीग्रांट अस्पताल में है भर्ती ! पढ़िये पूरी खबर👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
( पोखरी) चमोली/ रिपोर्ट /संदीप बर्त्वाल /
चार दिन पहले घास लेने के लिए जंगल गई ग्राम -गुड़म,पोखरी (चमोली)की #सरिता_देवी का पैर फिसल गया था जिससे वो चट्टानों से गिरके गहरी खाई में जा गिरी। गांव वालो की मदद से उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उन्होंने इन्हें जौलीग्रांट रेफर कर दिया है, जहां इनके इलाज में "आयुष्मान कार्ड" की लागत से भी ज्यादा का खर्चा बताया जा रहा है।
गिरने के कारण इनके सिर पर गहरी चोट के साथ-साथ रीड की हड्डी टूट चुकी है, पति ध्याडी मजदूरी करते हैं और कोई आय का साधन नही हैं। हापला घाटी के तमाम लोगो ने इस परिवार की मदत के लिए गुहार लगाई हैं आप सभी से bbc उत्तराखंड परिवार भी निवेदन करता है कि इस दुःख की घड़ी में सरिता देवी और उनके परिवार को इस जंग से जीतने में यथासंभव अपना सहयोग दें 🙏
AC/No. - 34208535892
IFSC - sbin0004532
SBI Pokhari Chamoli
Mohan Singh
Contact No. +91 96756 49173 (पति) 8392833671 (ग्राम प्रधान)
एक टिप्पणी भेजें