दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिले पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी, चमोली के मेडिकल कॉलेज और आपदा राहत पर रखी बड़ी बात। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
नई दिल्ली। चमोली जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह से राजेंद्र भंडारी ने चमोली जनपद के विकास एवं जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों को उनके सम्मुख रखा।
बैठक में मुख्य रूप से चमोली जनपद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, जिससे क्षेत्र के युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के बेहतर अवसर मिल सकें, तथा स्थानीय जनता को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त हो सकें, पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। इसके साथ ही, आपदा संभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने, राहत एवं बचाव तंत्र को और तेज़ व प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक कदमों पर भी चर्चा की गई।
गृहमंत्री अमित शाह ने इन विषयों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी। उन्होंने चमोली की भौगोलिक परिस्थितियों और वहाँ की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।
राजेंद्र भंडारी ने गृहमंत्री से प्राप्त इस सकारात्मक आश्वासन और मार्गदर्शन के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे चमोली जनपद के विकास कार्यों को नई गति मिलेगी।
एक टिप्पणी भेजें