आपदा के साए में उम्मीद की किलकारी—लेटाल की कविता देवी का सुरक्षित प्रसव” 7 km पैदल चलकर पहाड़ की चुनौतियों को किया पार। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
25 अगस्त 2025 चमोली*
थराली/चमोली
*आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली के लेटाल गाँव की गर्भवती महिला का सुरक्षित संस्थागत प्रसव*
माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी के कड़े निर्देश एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक गुप्ता के मार्गदर्शन में आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं के गर्भधारण से लेकर सुरक्षित प्रसव तक की जांच स्थानीय चिकित्सालयों के प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्मिकों के द्वारा पूर्ण मनोयोग से किया जा रहा है, साथ ही उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की जांच, एवं देखभाल विशेष रूप से की जा रही है, थराली ब्लॉक की गर्भवती महिला
श्रीमती कविता देवी W/O भास्कर, ग्राम लेटाल, की प्रसव पीड़ा शुरू होने पर गांव की आशा कार्यकत्रि सरिता के सूचना पर एएनएम चंद्रकला उपकेंद्र डाडरबगड़ जिनका घर भी आपदा से क्षतिग्रस्त हो गया है। आशा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रवीण, लेटाल गांव पहुंचे। गांव से आपदा क्षेत्र के क्षतिग्रस्त मार्गों को पार करते हुए 7 किलोमीटर की कठिन पैदल दूरी तय करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली मैं गर्भवती महिला कविता देवी को लेकर आए, प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों के देखरेख मे गर्भवती महिला का अथक प्रयास से सुरक्षित प्रसव द्वारा नवजात बच्चे का जन्म हुआ, प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है। इसके अलाव आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में सभी गर्भवतियों के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें